Thursday, 30 July 2015

power of Silence

लफ़्ज़ों को थोड़ा आराम दें

Dialog 
लफ्ज़  हमारे एहसासों को माला में पिरोते हैं और बातें अपने आप बनती  जाती हैं.…लेकिन कभी-कभी ख़ामोशी एक अजीब सा सुकून लेकर आती है जिसे शायद हम शब्दों में नहीं बांध सकते……जानती हूँ ख़ामोश (silence) जिंदगी की कल्पना करना अपने आप में ही कितना मुश्किल है.…… पर ज़रा सोच कर देखिये जब बातों के बाज़ार गर्म हों, लफ़्ज़ों की भीड़-भाड़ लगी हो तो कुछ पलों  की ख़ामोशी गर्मी में एक ठंडी हवा के झोंके की तरह सुकून, ठंडक  और शांति लेकर आती है। 

ज़िन्दगी में हर चीज़ की अपनी ही महत्वता है, कहीं तो कुछ  लफ्ज़ गलतफहमियों की नदी में उलझी ज़िन्दगी को किनारे पर ले आती है तो कहीं ग़लत समय कहे गए लफ़्ज़ ज़िन्दगी को नाउम्मीदियों के समुद्र में डुबो देते हैं।  इसी तरीके से ही खामोशी के भी ज़िन्दगी में उतने ही मायने हैं…… कहीं ख़ामोशी ज़हर का काम करती है तो कहीं ख़ामोशी लफ़्ज़ों से भी ज़्यादा असरदार साबित होती है। 

आइये जानते हैं कहाँ बातों  को नहीं ख़ामोशी (silence)को मौका देने की ज़रूरत है :


1. मन की शांति के लिए 

गुस्सा एक ऐसी भावना है जिसमें इंसान अपने सोचने समझने की शक्ति से हाथ धो बैठता है.…बिना कुछ सोचे-समझे, बिना अपने लफ़्ज़ों के मायने जाने, बिना हालातों को पुरी तरह समझे हम कुछ भी उलटा-सीधा बोल देते हैं और जब गुस्सा शांत होता है, अपने कहे  शब्दों के मायने समझ आते हैं तब पछतावे की आग में जलतें हैं।  इसलिए जब गुस्सा आए तो कुछ देर के लिए लफ़्ज़ों की जंग से बाहर निकल कर ख़ामोशी का लिबास औढ़ लीजिए।कुछ देर शांत रहने के बाद आपका चित्त भी शांत हो जायेगा और आप सोच-समझ   कर कोई फैंसला ले पाएंगे। 
 अब ये तो हुई आपके गुस्से की बात लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कोई किसी और का गुस्सा आप पर उतार दे तो ऐसी स्थिति में गुस्सा आना स्वभाविक ही है पर मैं  सलाह दूंगी की ऐसी स्थिति में अपने गुस्से पर काबू पाना ही सबसे बेहतरीन उपाए है स्थितियों को सामान्य  बनाने का।  इसका एक फायदा और भी है कि अगर ऐसी स्थिति में आप सामने वाले को पलटकर जवाब दें तो बाद में जब उस व्यक्ति को अपनी गलती का एहसास होगा तो उसकी नज़रों में आपकी इज़्ज़त और बढ़ जाएगी और वह अपनी भूल से की गई भूल के लिए माफ़ी भी मांग लेगा। 

2. अनकहे शब्द 

कई जज़्बात ऐसे भी होते हैं जिन्हें बयान करने के लिए शब्दों  की ज़रूरत नहीं होती....... वो आपके हाव-भाव में, आपकी आँखों में,आपके बर्ताव से ही ज़ाहिर हो जाते हैं और सामने वाला व्यक्ति भी आपकी छुपी हुई भावनाओं को, आपके अनकहे शब्दों को आपके बिना कुछ कहे ही समझ जाता है। ....... ऐसा ही एक एहसास है प्यार , जिसमें लफ़्ज़ों से ज़्यादा आपकी ख़ामोशी बोलती है और इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है एक माँ का अपने नवजात बच्चे से प्यार …… जिसमें शब्दों  से नहीं स्पर्श से प्यार ज़ाहिर होता है.…… क्योंकि प्यार को लफ़्ज़ों से नहीं सिर्फ प्यार से ज़ाहिर किया का सकता है और ऐसे में कहे हुए लफ़्ज़ों से ज़्यादा अनकहे लफ़्ज़ों मायने होते हैं।इसलिए कभी अनकहे लफ़्ज़ों को भी मौका देकर देखिये। 

3. समाधान की राहें 

कभी-कभी बातों और हालातों को हम समझ ही नहीं पाते और शब्दों की अंधाधुन बौछार में हम इतने परेशान और नकारात्मक हो जाते हैं कि हमें अपनी ज़िन्दगी ही एक समस्या या बोझ लगने लगती है।  कभी अगर आपकी ज़िन्दगी में ऐसे हालत पैदा हों तो घबराने की बजाये कुछ देर के लिए  बातों की भीड़-भाड़ से आराम ले लें और कुछ वक्त खुद के साथ शांति से अकेले में बिताएं।  इससे आपका मन शांत हो जायेगा और  आप नकारात्मक हालातों में से भी सकारात्मक सोच ढुंढ पाने में सफल हो पाएंगे, हालातों को बेहतर समझ पायंगे, समस्या को सही ढंग से सिर्फ समझ पायंगे बल्कि सकारात्मक चित्त होकर समस्या का समाधान ढुंढने में भी सफल होंगें। 
 कभी आज़मा कर देखिये और लफ़्ज़ों के साथ-साथ ख़ामोशी से भी मित्रता करके देखिये, इससे सिर्फ आपको सम्मान मिलेगा बल्कि  आप ज़्यादा असरदार ढ़ंग से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाएंगे और हालातों को बद्द से बदत्तर करने की बजाए  हालातों को बद्द से बेहतर बनाने में सक्षम होंगे। ....... इसलिए जीवन में लफ़्ज़ों को थोड़ा आराम दें और ख़ामोशी को भी मौका दें ......



Wednesday, 29 July 2015

उम्मीद The hope



                                 " उम्मीद "
Happiness

"उम्मीद " किसे कहते हैं ?

अगर साइक्लोजी की भाषा में कहा जाये तो " उम्मीद मन का एक आशावादी रवैया है जो किसी व्यक्ति के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं और परिस्थितियों से सम्बंधित सकरात्मक परिणाम की आशा पर आधारित है। "

 लेकिन अगर मुझे इससे अपने शब्दों में परिभाषित करना हो तो में कहूँगा कि  " उम्मीद ज़िन्दगी के लिए एक टॉनिक हैं.… जो आगे बढ़ने के लिए, गिर कर संभलने के लिए , कुछ नया करने  लिए इंसान को प्रेरित करता है यह एक भरोसा है कि नाकामियों की रात चाहे कितनी ही लम्बी क्यों हो , कितनी भी गहरी क्यों हो संभावनाओं की सुबह ज़रूर होगी...."

 अब सोचिए एक उम्मीद की किसी के जीवन में क्या कीमत हो सकती है ?

 अगर जानना चाहें तो कभी एक बार उस बच्चे से पूछिये  स्कूल रेस में हार गया हैउस इंसान  पूछिये जो अपने ख़्वाबों को सच करने की ख़्वाहिश लिए अपने सपनों के पीछे भाग रहा हैउस औरत से पूछिये जो अपने बच्चे की मैडीकल रिपोर्ट हाथ में लिए एकटक डॉक्टर की आँखों में देख रही हैकभी खुद से पूछिये यदि आप इनकी जगह होते तो आपके लिए आशा की एक किरण की क्या कीमत होती ..... मेरे लिए तो अनमोल होती 

  कहीं कहीं हर इंसान उम्मीद की  डोर से बंधा हुआ है .... हम सबके दिल में आशा होती है एक बेहतर ज़िन्दगी की, एक बेहतर कल की, खुशियों कीमुस्कुराहटों की हमने अक्सर सुना है कि आशा पर दुनिया कायम है इसलिए कभी निराशा नहीं होना चाहिए क्योंकि ये आशा ही है जो किसी व्यक्ति को नकरात्मक और निराशावादी स्थिति में भी आशावादी और सकरात्मक बनाए रखती है।

  ज़िन्दगी में लक्ष्य छोटा हो या बड़ाकोई पहाड़ चढ़ना हो या मुश्किलों का पहाड़ तोड़ना हो, उम्मीद वो जस्बा है जो हमें हर तरह के हालात का सामना करने की हिम्मत देती है।
अब बात आती है कि आखिर जीवन में  एक उम्मीद की इतनी अहमियत क्यों है ? इस सवाल के जवाब के लिए मैं आपके सामने दो तस्वीरें रखने जा रहा हूँ और आप कल्पना कीजिये कि आप इन तस्वीरों  हिस्सा हैं :

1.   आप एक समुद्र  किनारे सूर्यास्त के अदभुद नज़ारे का आनंद ले रहें हैं ....लहरें उमड़-उमड़ कर किनारों की मिट्टी से खेल रही हैंआपके पैरों  के निशान पानी में घुलते जा रहें हैं और नए निशान बनते जा रहे हैं सूरज की आख़री किरणे आप में एक नया जोश भर रही हैं और आप मुस्कुरा कर नई सुबह  इंतज़ार में एक खूबसूरत शाम का लुत्फ़ उठा रहें हैं.… 

2.   अब कल्पना कीजिये कि आप उसी समुद्र के किनारे बैठे उसी सूर्यास्त को देख कर सोच रहे हैं कि इस वक्त आपको रात का खाना बनाना चाहिए था या ऑफिस का कोई काम ख़त्म करना थाऔर यही सोच कर आप सूर्यास्त का आनंद नहीं उठा पाते और एक निराशा भरी सोच से घिर जाते हैं 
 
Hope
  बताइये आप ख़ुद को किस तस्वीर में देखना पसंद करेंगे ; एक आशाओं और सम्भावनों से भरी शाम में या एक निराशाओं से भरी शाम में ? इस सवाल का जवाब आपको मुझे नहीं स्वयं को देना हैमैं तो सिर्फ इतना ही कहूँगा कि उम्मीद सिर्फ एक अच्छा महसूस करवाने वाला सिर्फ  एहसास मात्र नहीं है बल्कि अपने आप में ही एक प्रेरणा है।

 आपने देखा होगा कि जो लोग  आशावादी नहीं होते या जिनमें आशा की  कमी होती है ऐसे लोग आसान रास्ते चुनते हैं जिनमें तो चुनौतियाँ होती हैं ही आगे बढ़ने की संभावनाएं और यदि कभी ऐसे लोगों को हार का मुहं देखना पड़े तो  ऐसे व्यक्ति अपना आत्मविश्वास तक खो बैठते हैं और तो और जो लोग ऐसी मानसिकता रखते हैं वे अपनी काबिलियत , अपनी खूबियों पर भी यकीन नहीं कर पाते।  वहीं दूसरी ओर  उम्मीद सीधे-सीधे हमें नई संभावनाओं  से जोड़ देती है और अपनी खूबियों पर भरोसा करना सिखाती है। 

 आप जानते हैं उम्मीद सबसे अच्छी बात क्या है ? " यह  सिर्फ ख्याली पुलिंदे नहीं बनती बल्कि  अपने विचारों पर काम करने की प्रेरणा देती है " क्योंकि आशा हमारी  वर्तमान की हक़ीक़त से जन्म लेती है और हमारे अतीत और भविष्य को आपस में  जोड़कर वर्तमान में काम करना सिखाती है। 

 इसलिए हमें कभी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए   क्योंकि यह सिर्फ हमें सकरात्मक और आशावादी बनाती है बल्कि अपनी खूबियों की साथ ही दूसरों की खूबियों की कदर करना सिखाती है क्योंकि यह  सभी के जीवन के लिए एक टॉनिक है जो हमें जीना सिखाती है.....

 हमेशा याद रखिये कि नाउम्मीदियों और नाकामियों का अँधेरा कितना ही घना क्यों हो ,उम्मीद की सुबह हर एक के जीवन में अवश्य होती है .....